यूपी स्कॉलरशिप 2023 छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन इस प्रकार करें

यूपी स्कालरशिप एप्लीकेशन फॉर्म 2023 – ऐसे करें उप स्कालरशिप स्टेटस चेक ऑनलाइन scholarship.up.nic.in वेबसाइट से। हेलो दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे हैं यूपी स्कॉलरशिप 2023 के बारे में जैसा की आप सबको पता है उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के छात्रों के लिए अलग-अलग योजनाएं लेकर आती है इसी प्रकार उत्तर प्रदेश में पढ़ने वाले छात्रों के लिए राज्य सरकार यूपी स्कॉलरशिप 2023 योजना लेकर आई है।

उत्तर प्रदेश राज्य के छात्रों को यूपी स्कॉलरशिप 2023 योजना के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा. इस योजना के तहत राज्य के प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक के छात्रों को यूपी स्कॉलरशिप 2023 प्रधान की जाएगी. यूपी स्कॉलरशिप 2023 राज्य के सभी वर्गों के छात्रों को प्रदान की जाएगी. उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए छात्र के माता-पिता की वार्षिक आय 250000 या इससे कम होनी चाहिए।

सामान्य वर्ग के छात्र के माता-पिता की वार्षिक आय 200000 या उससे कम होनी चाहिए. यूपी स्कॉलरशिप 2020 के लिए जल ही उत्तर प्रदेश सरकार ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी करेगी. आप लोग यूपी स्कालरशिप 2023 की अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें.

Read in English

यूपी स्कॉलरशिप 2023

छात्रवृत्ति UP Scholarship
विभाग Department of Backward Class Welfare
उद्देश्य Scholarship for poor Student
Scheme Parts Post-matric/ Pre-matric
Official Website http://scholarship.up.nic.in
Scholarship year 2023-23
आवेदन तिथि 8th July 2023
आवेदन की अंतिम तिथि 10th November 2023

up scholarship status

 

उत्तर प्रदेश सरकार प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक के हर वर्ग के छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान करेगी प्री मैट्रिक के तहत 9वीं, 10वीं और पोस्ट मैट्रिक के तहत 11वीं, 12वीं के छात्र आते हैं। यूपी स्कॉलरशिप 2023 के फार्म भरने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से नोटिस जारी हो चूका है।

यूपी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया जुलाई माह से शुरू हो चुकी है जो नवंबर तक चलेगी। सभी छात्रों को सूचित किया जाता है कि वे अपने आवेदन जल्दी करें। ताकि समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी की जा सके।

उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप 2023 के लिए जरूरी पात्रता:-

यूपी छात्रवृत्ति 2023 का लाभ उठाने के लिए छात्रों के लिए नीचे दी गई पत्रिकाओं का होना जरूरी है-

  • छात्र उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए.
  • छात्र किसी मान्यता प्राप्त स्कूल, कॉलेज, इंस्टिट्यूट या यूनिवर्सिटी में होना चाहिए..
  • छात्र ने प्री मैट्रिक 9 के लिए कक्षा 8 वी पास करके 9वी में दाखिला लिया होना चाहिए.
  • छात्र ने प्री मैट्रिक 10 के लिए 9वी पास करके दसवीं कक्षा में दाखिला लिया होना चाहिए
  • छात्र ने पोस्ट मैट्रिक 11 के लिए 10वीं पास करके 11वीं में दाखिला लिया होना चाहिए.
  • छात्र ने पोस्ट मैट्रिक 12 के लिए 11 वीं पास करके 12वीं में दाखिला लिया होना चाहिए.
  • छात्र ने दशमोत्तर के लिए 12वीं पास करके किसी भी UG/ PG या DIPLOMA  में दाखिला लिया होना चाहिए.

यूपी छात्रवृत्ति 2023 के लिए जरूरी कागजात:-

छात्रों के पास यूपी छात्रवृत्ति 2023 योजना में आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए कागजातों का होना जरूरी है-

  • पास की गई कक्षा की मार्कशीट.
  • कक्षा का रोल नंबर.
  • आधार कार्ड.
  • जाति प्रमाण पत्र.
  • आय प्रमाण पत्र.
  • छात्र का नया बैंक का अकाउंट.
  • रिसिप्ट नंबर.

यूपी स्कालरशिप मुख्य दिनांक

आवेदन शुरू होने की तिथि 8/07/2023
आवेदन की अंतिम तिथि 7/11/2023
कॉलेज में कॉपी सबमिट करवाने की तिथि 10/11/2023
बदलाव करने की तिथि 20/12/2023

उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें:-

यूपी स्कॉलरशिप 2023 के लिए आवेदन करने के लिए हम आपको नीचे कुछ स्टेप्स बता रहे हैं आप इन स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं उत्तर प्रदेश स्कालरशिप योजना का ऑनलाइन आवेदन दो चरणों में होगा।

पहला चरण:-

  1. आवेदक सबसे पहले यूपी स्कालरशिप की ऑफिसियल वेबसीटे पर जाएं।
  2. वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको ऊपर Student का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  3. अब यह पर आपको यह पर Registration पर क्लिक करना होगा।
  4. अब आपको इसमें अपनी सही Category (जाती) को चुनना है और उसमे “New Registration” पर क्लिक करना है.
  5. फिर आपको 9th और 10th के लिए apply करने के लिए पहले option ‘pre-matric’ को 11th और 12th के लिए “post-matric intermediate” और डिग्री या डिप्लोमा के लिए “post-matric other than intermediate” को सेलेक्ट करना होगा।
  6. अब आपको इसमें पूछी गयी पूरी जानकारी जैसे की अपनी जाति, नाम पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, कॉलेज का नाम,mobile number, email id और password आदि भरना होगा।
  7. अब अंत में आपको Captcha भरके फॉर्म को सबमिट करना होगा।
  8. आपका रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको स्क्रीन पर Registration स्लिप दिखाई देगी आप इसका डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकल लें।

दूसरा चरण:-

  1. पहले चरण में फॉर्म भरने के बाद आपको Registration No.मिल जाता है अब आपको सबसे पहले Login करना होगा। Login होने के बाद आपको Student वाले ऑप्शन पर जाना होगा।
  2. फिर इसमें आपने जिस ऑप्शन पर क्लिक किया था जैसे की हमने postmatric other than intermediate को select किया था तो हमे फिर से इसी वाले option पर click करना है.
  3. अब आपको इसमें अपना Registration no. और  date of birth भरना होगा और उसके बाद login हो जायेगा।
  4. फिर आपको अगले  steps में मांगी गयी details भरनी होंगी जैसे की bank account details, marksheet के numbers, और आप किस चीज़ के लिए आवेदन कर रहे है, उसके बाद जो भी सर्टिफिकेट आदि कि जानकारी भरनी होंगी जैसे जाति प्रमाण पत्र, income certificate, fees details आदि।
  5. अब आवेदक अपनी कॉलेज की फीस की बारे में सही जानकारी भरें जैसे कि payment और कितना non refundable amount pay किया है.
  6. इसके बाद आप अपना एक डिजिटल फोटो लें जो 20Kb से ज्यादा बड़ा न हो उसको फॉर्म में अपलोड करें।
  7. अब अंत में पूरा फॉर्म भरने के बाद Submit के बटन पर क्लिक करें। सबमिट करने के बाद आप अपने फॉर्म का प्रिंट निकल लें और फिर तीन दिन के अंदर आप सत्यापित कागजातों के साथ स्कूल या कॉलेज में जमा करवा दें.

महत्वपूर्ण लिंक्स

Leave a Comment