आज के समय में भारत में रेलवे में जॉब करना सभी चाहते है, भारत की अर्थव्यवस्था में रेल्वे का महत्वपूर्ण योगदान है, रेल्वे में एक बार नौकरी लग जाने के बाद जीवन मे रेलवे डिपार्टमेंट के माध्यम से आप बहुत सारे लाभ उठा सकते है।
ग्रुप A में कौन सी पोस्ट होती है?
रेल्वे में सबसे बड़ा पोस्ट ग्रुप A में होता है इसे के माध्यम से रिक्रूटमेंट निकलता है, इसका पेपर UPSC व SSC दोंनो कराता है इसके माध्यम से सिविल सर्विसेज एग्जाम, इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जाम व मेडिकल सर्विसेज एग्जाम होता है।
ग्रुप A के अंतर्गत निम्न पोस्ट आते है
इंडियन रेल्वे ट्रैफिक सर्विसेज (IRTS) , इंडियन रेल्वे एकाउंट सर्विसेज (IRAS) , इंडियन रेल्वे पर्सनल सर्विसेज (IRPS), इण्डियन रेल्वे सर्विसेज ऑफ इंजीनियरिंग (IRSE), इंडियन रेल्वे ऑफ सिग्नल सर्विसेज (IRSS) व इंडियन रेल्वे मेडिकल (IRM) सर्विसेज आदि होता है।
ग्रुप A के अंतर्गत सैलरी : 50000 से 200000 तक होता है, यह ग्रेड पे व अनुभव पर निर्भर करता है।
ग्रुप A के लिए शैक्षणिक योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त इंजीनियरिंग कॉलेज से BE या Btech की डिग्री, किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से MSC की डिग्री या MBBS, BAMS, MD, MS की डिग्री होनी चाहिए।
ग्रुप B व ग्रुप C के अंतर्गत कौन सी पोस्ट आती है
ग्रुप B व ग्रुप C के अंतर्गत रेल्वे के सबसे ज्यादा पद होता है, इसके लाभर्थियों की संख्या सबसे अधिक है, इसके अंतर्गत स्टेशन मास्टर (SM) , कमर्शियल अपरेंटिस (CA) , सीनियर टाइम कीपर (STC) जूनियर एकाउंट असिस्टेंट (JAA) व सीनियर एकाउंट अस्सिस्टेंट (SAA) कम टाइपिस्ट, सीनियर क्लर्क (SC) टिकट काउंटर, भारतीय रेल्वे पुलिस बल (IRPF) गुड्स गार्ड (GG) आदि पोस्ट ग्रुप B व C के माध्य आते है। इसका परीक्षा NTPC ( Non-technical popular categories ) द्वारा होता है व सेलेक्शन प्रोसेस रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) करता है।
ग्रुप B व ग्रुप C के अंतर्गत सैलरी: 25000 से 40000 तक होती है। ग्रेड पे व अनुभव के अनुसार सैलरी समय के साथ बढ़ता है।
ग्रुप बी व सी के लिए शैक्षणिक योग्यता
इसके लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना बेहद जरूरी है, साथ ही कभी कभी स्नातक के साथ इसके लिए डिप्लोमा व आईटीआई कि डिग्री मांगता है।
ग्रुप D पोस्ट के अंतर्गत कौन से पोस्ट आते है?
ग्रुप D के अंतर्गत बहुत सारे पोस्ट आते है इसका सेलेक्शन रेल्वे रिक्रूटमेंट सेल ( RRC ) द्वारा होता है, इसके अंतर्गत असिस्टेंट वर्कशॉप (AW), अस्सिस्टेंट ब्रिज (AB) , अस्सिस्टेंट कैरिज व वेगन (ACV), असिस्टेंट डिपो (स्टोर) (AD), असिस्टेंट लोको व शेल्ड, (ALS) अस्सिटेंट पॉइंट्समैन (AP) , असिस्टेंट सिग्नल व टेलिकॉम (AST) आदि पोस्ट के लिए मेकैनिकल, सिविल, इलेक्ट्रिकल, व मेडिकल आदि डिपार्टमेंट द्वारा पोस्ट के लिए वेकेंसी निकालता है।
ग्रुप D के अंतर्गत सैलरी: 15000 से 1 लाख तक होता है।
ग्रुप D के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता
इसके लिए आपको पोस्ट के हिसाब से 10वी, 12वी, आई टी आई या डिप्लोमा की डिग्री की आवश्यकता होती है।
रेल्वे में जॉब के लिए आवेदन कैसे करें?
- रेल्वे में जॉब के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
- आप रेल्वे के कुछ आधिकारिक वेबसाइट जो एग्जाम कंडक्ट करता है जैसे upsc, ssc, RRB व RRC आदि के आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें।
- वेबसाइट ओपन करने के बाद आप साइन इन करें व फॉर्म को अच्छे से पढ़कर भरे।
- फॉर्म भरनें के बाद आप अपने फोटो व सिग्नेचर को स्कैन करके अपलोड करें।
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने के पश्चात आप रेजिस्ट्रेशन फीस चेक या फिर ऑनलाइन ही भुकतान करें।
- फॉर्म सब्मिट करने के पश्चात, परीक्षा के समय सीमा के 15- 30 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी होता है।
आवश्यक दस्तावेज
- 10 वी, 12 वी व स्नातक की उतीर्ण पत्र
- कास्ट सर्टिफिकेट व रेसिडेंशियल सर्टिफिकेट
- वोटर आईडी कार्ड व आधार कार्ड
- 2 पासपोर्ट साइज फ़ोटो
- जन्म प्रमाण पत्र।
DMRC (Delhi Metro Railway Service ) व अन्य मेट्रो में वेकेंसी
भारत मे बड़े बड़े शहर बहुत से है और कुछ शहर मेट्रो सिटी के अंदर आते है, जहाँ मेट्रो ट्रेन चलाई जाती है, मेट्रो ट्रैन भी इंडियन रेलवे के अधीन आती है, इसमें भी भर्ती होती है जैसे बाकि रेल्वे जॉब के लिये होती है, इसमें आपको परीक्षा व इंटरव्यू देना पड़ता है, फिर जाकर मेट्रो सेवा के लिए जॉब मिलता है। मेट्रो में निम्न सेवा के लिए भर्ती अक्सर होती है, सहायक प्रबंधक, जूनियर इंजीनियर, इंस्पेक्टर, सहायक आशुलिपिक, मेंटेनर, मैनेजर व प्रोग्रामर आदि की नियुक्ति होती है।
शैक्षणिक योग्यता व सैलरी
यदि आप किसी भी मान्यता प्राप्त महाविद्यालय व विश्विद्यालय से ITI, डिप्लोमा, B.E, B.Tech, CA, ICWA व स्नातक डिग्री आदि प्राप्त किये है तो आप जॉब के लिए आवेदन कर सकते है। इसमें 15000 से 35000 तक सैलरी होती है।
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC) में वेकेंसी
IRCTC इंडियन रेल्वे का हिस्सा है और यह कैटरिंग व टूरिज़्म को बढ़ावा देने के लिए लाया गया है, समय समय पर इसमें विभिन्न क्षेत्र की यात्रा के लिए लिस्ट जारी होता है, उसमें आप बुक कर सकते है, यदि आप IRCTC से जुड़ना चाहते है तब आप दो रूप से जुड़ सकते है या तो आप IRCTC में जॉब कर सकते है या फिर अपना कैटरिंग का कॉन्ट्रैक्ट IRCTC के साथ करके रेल्वे के साथ वर्क कर सकते है।
IRCTC में कौन से पद होता है?
IRCTC में विभिन्न पद होते है, मार्केटिंग एक्सपर्ट, होटल मैनेजमेंट, मैनेजेर, सुपरवाइजर व ट्रेवल मैनेजमेंट आदि के लिए वेकेंसी निकलता हैं।
IRCTC में वर्क करने का योग्यता व सैलरी
IRCTC में वर्क करने के लिए आपके पास होटेल मैनेजमेंट (HM) की डिग्री, व ट्रेवलिंग डिप्लोमा होना बेहद जरूरी है, इसी के आधार पर नौकरी लगती है, सैलरी 15000 से 30000 तक होता है।