Indian Air Force ऐसे करें इंडियन एयर फाॅर्स की तैयारी, जरूरी हैं ये सभी काम जॉब मिलने में होगी आसानी

Indian Air Force की तैयारी कैसे करें- इंडियन एयर फाॅर्स की तैयारी करने के लिए आपको निचे दिए नियमों का पालन करना होगा. यहाँ हम आपको इंडियन एयर फाॅर्स की सभी जानकारी देंगे.

जैसा की आप सभी जानते हैं भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) हमारे देश की सबसे जाबाज सेना में से एक है. भारतीय वायु सेना अपने तेज कारनामों से हमे proud feel कराती रहती है.

आज देश का हर युवा भारतीय सेना में भर्ती होना चाहता है. चाहे फिर Indian Air Force हो या फिर दूसरी कोई सेना. अगर आपका भी यही सवाल है कि Indian Air Force कैसे join करें तो हम आपको इसके बारे में पूरी जानकरी यहाँ provide कराएगे.

आज हम इस posts के दवारा आपको बतायेगे कि ‘How to Join Indian Air Force.’ हमारी team आपको बताएगी कि Indian Air Force की तैयारी कैसे करें. Air Force की तैयारी करने के लिए पहले आपको Indian Air Force Selection Process को जानना होगा.

How to Join Indian Air Force – Indian Air Force कैसे join करें

 

air force ki tayari kaise kre

Indian Air Force join करने के लिए candidates के पास 2 options होते हैं- Group-X और Group-Y. हर वर्ष Indian Air Force X और Y group के लिए recruitment notification जारी करता है. सभी candidates जो भी Air Force join करना चाहते हैं इन posts के लिए apply कर सकते हैं.

Group-X की posts के लिए apply करने के लिए candidates का minimum 50% marks से 12th पास होना जरूरी है. तथा इसके साथ candidates के पास 12th में Physics और Math का होना भी जरूरी है. यानि कि candidates का Science से 12th पास होना जरूरी है.

Group-Y के लिए apply करने के लिए candidates किसी भी subject से 12th पास होना चाहिए और 12th में minimum 50% marks होने चाहिए.

इंडियन एयरफोर्स आयु सीमा

Group X- इंडियन एयर फाॅर्स x ग्रुप के लिए आयु सीमा 17-21 वर्ष, अगर आप B.Ed. के बाद आवेदन करते हैं तो आयु सीमा 20-25 वर्ष और यदि आप मास्टर डिग्री + B. Ed के बाद apply करते हैं तो आयु सीमा 20-28 वर्ष होनी चाहिए.

Group Y- एयर फाॅर्स Y ग्रुप के लिए आयु सीमा 17-21 वर्ष के बीच होनी चाहिए जबकि Musician Trade के लिए आयु सीमा 17-25 वर्ष होनी चाहिए.

Indian Air Force Selection Process

इंडियन एयर फाॅर्स की सिलेक्शन process मुख्यत 4 steps पर depend करती है. सबसे पहले सभी candidates के लिए written exam का आयोजन किया जाता है. जो भी candidate written test में qualify होता है उसको फिजिकल test के लिए select किया जाता है जिसमे candidates से Physical work (Race, Pus-ups etc) करवाए जाते हैं.

उसके बाद जो भी उमीदवार इस test में पास होता है उसको interview के लिया बुलाया जाता है. Interview एक प्रकार का group discussion होता है. फिर selected candidates का medical checkup होगा तथा last में All India Select List पब्लिश की जाएगी जिसमे selected candidates के नाम होंगे.

Indian Air Force की तैयारी कैसे करें

सभी candidates को  Indian Air Force की तैयारी करने के लिए निचे दी गयी कुछ विशेष बातों का ख्याल रखना होगा.

  • सबसे पहले अपने exam syllabus को अच्छी तरह से जाँच लें. उसके बाद उसमे से वो topic select करें जो आपको अच्छी तरह से आते हों. इन सभी selected topics को एक बार अच्छे से पढ़ लें.
  • उमीदवारों को अपने weak points को भी अच्छे से जान लेना चाहिए तथा जो भी topic आपको ठीक से clear नही है उसको बार बार पढ़ें और अधिक time दें.
  • Regular study के लिए अपना time table बना लें तथा उसको हर दिन follow करें.
  • अच्छी quality की books का प्रयोग करें.
  • पिछली सालों के question paper को अच्छे से तथा ध्यान पूर्वक solve करें.
  • अपने syllabus को जितना ज्यादा हो सके अच्छे से पढने की कोशिश करें. तथा किसी भी topic को नजरंदाज ना करें.
  • किसी अच्छे advisor से सलाह ले तथा अपने mind को हमेसा positive रखें.
  • अपनी health का अच्छे से ध्यान रखें तथा हमेसा physical exercise करें.
  • अपने पर पूरा confidance रखें. तथा जितना हो सके अच्छे से अपने पक्ष को रखने की योग्यता बनाएं.
  • Exam के समय अपने आपको free feel करें तथा अपनी पूरी समझ से question को solve करें.

Best books for Air Force

हम आपको कुछ अच्छी books suggest कर रहें हैं आप अपनी  Indian Air Force की तैयारी के लिए इनका प्रयोग कर सकते हैं.

  1. Air Force Common Admission Test (Code- 1841) Upkar Publications
  2. Air Force Recruitment Test (Code- 372) Upkar Publications
  3. Indian Air Force Airmen Selection Test (Code- 413) Upkar Publications
  4. Indian Air Force Airmen Selection Test (Code- 1545) Upkar Publications

“अगर आपका कोई question या suggestion है तो आप comment कर सकते है।”

Leave a Comment