‘रोटी, कपड़ा और मकान’ यह हर कोई अपनी लाइफ में चाहें तो Readymade Garments Business खोलकर आसानी से पा सकता है। यह कोई नया बिज़नेस आइडिया नहीं हैं बल्कि अंग्रेजी में tried and tested कैटेगरी में गिना जाता है। क्योंकि अमूमन इस तरह के बिज़नेस में कभी किसी कंपनी को असफलता नहीं मिली है हालांकि इस बिज़नेस में कॉम्पिटिशन काफी ज्यादा है लेकिन हर कपड़ों के डिजाइन के लिए कस्टमर उपलध होने के कारण इसमें कंपनी को मुनाफा अच्छा खासा हो जाता है।
कपड़े यूं तो केवल तन को ढकने का काम करते हैं लेकिन आज के युवा पीढ़ियों में कपड़ो का काम बढ़ गया है और उसके अनुसार ही किसी शख्स की हैसियत और वे शख्स कैसा होगा या होगी का अंदाजा लगा दिया जाता है। फैशन या स्टाइल स्टेटमेंट जैसे शब्द भी युवाओं की ही देन हैं जिसको व्यापारियों ने समझा और यह बिज़नेस में युवाओं के पसंद के डिजाइंस को तवज्जो दी जिसके कारण हर खरीदार रेडीमेड गारमेण्ट ही खरीदता है। आइए इस ब्लॉग के मध्यम से हम यह जानेंगे की अपने खुद का यह बिज़नेस कैसे खोलें।
दोस्तों यह बिज़नेस वैसे तो हर कोई कर सकता है लेकिन अगर आपको फैशन डिजाइनिंग करने का शौक हो या आपने फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया हो तो यह बिज़नेस काफी मुनाफा दे सकता है क्योंकि आप अपने खुद के डिजाइन भी बना सकते हैं और कस्टम डिजाइन भी बना सकते हैं जो ऑर्डर पर लिए जा सकते हैं इससे ज्यादा मुनाफा कमाने का स्कोप रहता है। इस ब्लॉग के जरिए हम आप सभी के लिए यह बिज़नेस खोलने की टिप्स देंगे।
Readymade Garments Business क्या है?
इस बिज़नेस में ऑनर उन कपड़ों को बेचते हैं जो कंपनी के द्वारा पहले से ही पूरे बने बनाए आते हैं, मतलब रेडी टू वियर होते हैं। Readymade Garments के साइज पहले किए गए सर्वे के मुताबिक होता है। आसान भाषा में कहा जाए तो कंपनी ने ह्यूमन बॉडी स्ट्रक्चर के बारे में जानकारी इक्ट्ठी करके उसके अनुसार ही कपड़ो के साइज तय किए जाते हैं।
इस बिज़नेस में क्या स्कोप है?
इंसान के लिए भीतर की सुंदरता जितनी जरूरी है उतनी ही सुंदरता बाहर के लिए भी जरूरी है। समाज में खुद को प्रस्तुत करने के लिए अच्छे कपड़ों की दुकान पर लोगों की नज़र रहती ही है।
एक बेहतरीन जीवन जीने के लिए रोटी, कपड़ा और मकान की जरुरत रहती है हालांकि समय दर समय इसमें और भी चीजें जुड़ी हैं लेकिन तीन चीजें तो जरूरी है ही। इसीलिए बिज़नेस ऑनर इस व्यवसाय को बेजीझक शुरू कर सकते हैं।
Readymade Garments Business कैसे शुरू करें
दोस्तों रेडीमेड गारमेंट्स का व्यापार आप छोटे लेवल के रूप में या बड़े लेवल दोनो के रूप में कर सकते हैं। छोटे लेवल में आप घर पर एक कमरे जितनी जगह में रेडीमेड गारमेंट्स बिज़नेस स्टार्ट कर सकते हैं। बड़े लेवल के रूप में इस बिज़नेस की शुरुआत करना चाहते हैं तो इन्वेस्टमेंट उस मुताबिक ही इस व्यापार में ज्यादा लागत आएगी।
Note:- शुरुआत में हम आपको छोटे स्तर पर ही इस व्यवसाय को करने की सलाह देंगे ताकि आप अपने एरिया के मार्केट समझ पाएं और आगे जब अपना व्यापार बढ़ाना हो तो दिक्कत न आए।
Market research
व्यवसाय को शुरू करने से पहले मार्केट रिसर्च करना इसीलिए भी बेहतर है ताकि आप एक अच्छा business plan बना सके। एक अच्छा बिज़नेस प्लान ही व्यापार को ग्रोथ करने में मदद करेगा। मार्केट रिसर्च करने के लिए आप अपने आस पास पहले रेडीमेड गारमेंट्स का बिज़नेस कर रहे शॉप को ऑब्जर्व करें।
या किसी एजेंसी से कुछ पैसे देकर सर्वे करवा सकते हैं इससे ग्राहकों की पसंद और न पसंद का जायजा लिया जा सकता है।
Note:- मार्केट रिसर्च करने से आप इसका फैसला ले सकते हैं कि आपके बिजनेस के लिए कपड़ों की कौनसी श्रेणी सही रहेगी।
इस व्यवसाय को आप चाहें तो ऑनलाइन भी खोल सकते हैं लेकिन किसी भी बिज़नेस के लिए ट्रेडिशनल स्टेप यानी की ऑफलाइन शुरू करना भी अच्छा रहता है। क्योंकि गारमेंट्स बिज़नेस की पहली पहचान शॉप से ही होती है। इसके लिए ज़मीन होना जरूरी है जहां अपना बिज़नेस सेटअप किया जा सके। इस बिज़नेस को एक कमरे जितनी साइज से भी शुरू किया जा सकता है। जमीन का किराया 7000 रुपए तक हो सकता है।
रेडीमेड गारमेंट्स के व्यापार के लिए Raw materials
फैशन डिजाइनिंग अगर यह बिज़नेस खोलना चाहते हैं तो उनको कुछ रॉ मैटेरियल का इंतजाम करना होगा, जो यह हैं:-
- कपड़ा
- बटन
- धागा
- ज़िप
- बकरम
- पैकेजिंग के लिए मैटेरियल
दोस्तों यह याद रहें की यह रॉ मैटेरियल केवल उन्हीं के लिए हैं जिन्हें फैशन डिजाइनिंग आती है और इस व्यवसाय में खुद के ही डिजाइन के कपड़े बनाना चाहते हैं।
जरूरी मशीनरी
Sewing Machine:- कपड़े सिलने के लिए sewing machine होना बेहद उपयोगी है, बाजार में कई तरह की sewing machine मौजूद हैं और कई ब्रांड्स भी ऐसी मशीनें बनाती हैं। अपनी जरुरत के मुताबिक इसे खरीद सकते हैं।
ओवर लॉक मशीन:- कपड़ो के किनारों पर इस मशीन को इस्तेमाल किया जाता है।
लिंकिंग मशीन:- शर्ट/टीशर्ट के शोल्डर और कॉलर बुनने के लिए इसी मशीन को उपयोग में लिया जाता है।
फैशन मेकर:- कपड़ो पर फैशन से जुड़े हर तरह के कामों को करने के लिए इस मशीन को यूज किया जाता है।
फ्यूजन मेकर:- फ्यूजन का मतलब होता किसी दो अलग चीजों का एक साथ जोड़कर कुछ नया बनाना। मार्केट में आज के समय कुछ ऐसे फैशन का ट्रेंड भी है जिसके लिए दो अलग तरह के कपड़ो को जोड़ कर एक में बनाना पड़ता है उसी के लिए यह मशीन है।
बटन होल मशीन:- कपड़े में बटनों के लिए छेद बनाने के लिए यह मशीन का इस्तेमाल करें।
इलेक्ट्रिक आयरन:- कपड़े तैयार होने के बाद उसको अच्छे प्रेस करके पैकिंग के लिए तैयार करना होता है।
टेबल:- एक बड़ी सी टेबल कपड़ा बिछाने के लिए ताकि कटाई करने में आसानी हो।
टूल्स:- के लिए जरूरी टूल्स जैसे की पेंसिल, इंच मीटर, कैंची यह सब भी आपके पास होना चाहिए।
रेडीमेड गारमेंट्स व्यवसाय में investment
अगर आप फैशन डिजाइनिंग नहीं जानते तो इस बिज़नेस में आपका मुख्य इन्वेस्टमेंट जमीन का रहेगा वह भी अगर जमीन नई लेते हैं। अगर जमीन खुद की ही इस्तेमाल करते हैं यानी की घर से ही शुरू करना चाहते हैं तो रेडीमेड गारमेंट्स लेने का ही इन्वेस्टमेंट करना होगा। यह आप किसी भी व्होलेसल मार्केट से सस्ते में अपने एरिया के लोगों के पसंद के मुताबिक खरीद सकते हैं। जितना ज्यादा बल्क ऑर्डर करेंगे उतने सस्ते में आपको रेडीमेड गारमेंट्स मिलेंगे।
अगर आप फैशन डिजाइनिंग जानते हैं और खुद का ही रेडीमेड गारमेंट्स बनाना चाहते हैं, तो उसके लिए बताई गई मशीनें और raw materials में इन्वेस्ट करना होगा। इसमें कुल 50- 70 हजार रुपए लगेंगे (यह अनुमानित हैं)
Readymade Garments Business profit
जैसे की आप जानते हैं की कपड़े का व्यवसाय मौसम के मुताबिक होता हैं यानी की सर्दी के मौसम में ऊनी कपड़े अच्छे दाम में बेचेंगे तो मुनाफा अधिक होगा और कई रेडीमेड गारमेंट्स बनाने वाली कंपनी इस दौरान अपने गर्म मौसम वाले कपड़ो पर प्रॉफिट मार्जिन कम रखकर उसमें से भी प्रॉफिट कमा लेते हैं। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं की इस व्यवसाय में काफी अच्छा प्रॉफिट है। क्योंकि इसमें मार्जिन आप अपने मुताबिक रख सकते हैं।
मार्केटिंग टिप्स
इस तरह के बिज़नेस की खासियत यह है की यह ऑफलाइन जितना प्रसिद्ध है उतना ही प्रसिद्ध ऑनलाइन भी है। अगर आप इसका व्यवसाय शुरू करके ऑनलाइन स्टोर बनाके भी बेचना चाहें तो बेच सकते हैं।
ऑनलाइन मार्केटिंग के काफी तरीके हैं जैसे की सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, सोशल मीडिया एड्स इतियादी से लोगों तक अपने प्रोडक्ट्स की जानकारी पहुंचाई जा सकती है।
इसके अलावा ऑफलाइन मोड के लिए पोस्टर चिपकवाएं या न्यूजपेपर डिस्ट्रीब्यूटर के माध्यम से अपने बिज़नेस का ब्रोशर बांटे। समय समय पर सेल आयोजन करने से भी ऐसे बिज़नेस काफी प्रसिद्धि पाते हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने Readymade Garments Business के बारे में डिटेल्स में जाना। यह बिज़नेस की गिनती उनमें आती है जिसमें काफी कम चांस होता है की फेल हो। सिर्फ इसमें मुख्य फोकस आपका यह होना चाहिए की आप जहां अपना बिज़नेस खोल रहे हों वहां कॉम्पिटिशन का माहौल जरूर जांच लें। क्योंकि अपने competitor का S.W.O.T analysis करना बेहद जरूरी है ऐसे बिज़नेस में ग्रोथ पाने के लिए।