घर बैठे बैंक खाता कैसे खोलते हैं – Online Bank Me Account Kaise Khole? बैंक अकाउंट खोलने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स की जानकारी आज हम आपको देंगे।
आज के समय में जब डिजिटल इंडिया तेजी से बढ़ रहा है और सारी चीजें डिजिटल हो रही हैं ऐसे में बैंक खाता होना बहुत ही जरूरी है। सभी व्यक्तियों को चाहे वो पढ़ा लिखा हो या अनपढ़ हो, नौजवान हो या वृद्ध हो आज के समय में बैंक अकाउंट की जरूरत पड़ती है।
बैंक अकॉउंट की मदद से हम बहुत सारी सरकारी योजनाओं का भी लाभ उठा सकते हैं। भारत सरकार बहुत सारी योजनांए चलती है जिसका पैसा सीधे बैंक अकॉउंट में आता है इसलिए बैंक अकॉउंट होना बहुत जरूरी है। इसके साथ साथ बैंक खाते की मदद से हम ऑनलाइन पैसे को इधर उधर भी भेज सकते हैं।
इस जानकारी के महत्वपूर्ण टॉपिक्स:
किसी भी कार्य के लिए बैंक अकॉउंट की जरूरत पड़ती ही है इसलिए आज हम जानेगें की बैंक खाता कैसे खोलें। हम आपको बैंक खाते से जुड़ी सारी जानकारी प्रधान करेंगें। तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ना और कोई प्रश्न हो तो आप कमेंट बॉक्स की मदद से पूछ सकते हैं।
बैंक में खाता कैसे खोलें – Online Bank Me Account Kaise Khole
बैंक खाता खोलना और बैंक ATM के लिए अप्लाई करना दोनों बहुत ही आसान कार्य है। हम आपको बैंक खाता खोलने के 2 तरिके बताएगें जिनकी मदद से आप अपना बैंक खाता खुलवा सकते हैं।
- Online Bank Account
- Offline Bank Account
घर बैठे ऑनलाइन बैंक खाता कैसे खोलें – Online Bank Account Kaise khole
बहुत सरे बैंको ने ग्राहक के लिए सरलता बनाने के लिए ऑनलाइन बैंक खाता खोलने की प्रक्रिया शुरू की है जिसकी मदद से आप घर बैठे अपना अकाउंट ओपन कर सकते हैं।
ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलने के नियम
- सबसे पहले उस बैंक की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिस बैंक में आप अकाउंट खोलना चाहते हैं।
- जैसे ही आप बैंक की वेबसाइट को ओपन करोगे आपको “Apply Now” का ऑप्शन दिखाई देगा।
- इसके बाद आपको इस ओपन पर क्लिक करना हैं और “Open Account” के ऑप्शन का चयन करना होगा।
- अब अपने बैंक खाता के प्रकार को सुनिश्चित करने के बाद आगे बढ़े।
- इसके बाद आपको मोबाइल नंबर डालना होगा, जिससे आपको एक OTP प्राप्त होगा।
- OTP को सबमिट करने के बाद अपना KYC कम्पलीट करें जिसके लिए आपको अपना आधार कार्ड नंबर व अन्य जानकारी देनी होगी।
- इस प्रोसेस के पूरा होने के बाद आपको अपनी अन्य जानकारी प्रदान करनी होगी।
- इसके बाद आपको अपने डॉक्यूमेंट स्कैन करके अपलोड करने होंगे।
- जैसे ही आप सारी जानकारी सेव कर देंगे आपका अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए चला जाएगा।
- वेरिफिकेशन प्रोसेस को 2-3 वर्किंग दिन लगते हैं जिसके बाद सब कुछ सही पाए जाने पर आपका अकाउंट एक्टिव हो जाएगा।
ऑफलाइन बैंक खाता कैसे खोलें – Offline Bank Account Kaise khole
बैंक की मदद से बैंक खाता खुलवाने के लिए इन नियमों का पालन करें-
- जिस बैंक में आप खाता खुलवाना चाहते हैं उस बैंक की शाखा में जाएँ।
- उसके बाद हेल्प डेस्क से बैंक खाता खोलने का फॉर्म ले लें, याद रखें यह फॉर्म निःशुल्क दिया जाएगा।
- इसके बाद फॉर्म में पूरी गई सारी जानकारी को ध्यान से भरें जैसे कि नाम, पिता या पति का नाम, आयु, पता आदि।
- फॉर्म भरने के बाद जहां भी खाताधारक के हस्ताक्षर का कॉमन हो वह अपने हस्ताक्षर करें।
- इसके बाद अपने जरूरी डॉक्यूमेंट को भी इस फॉर्म के साथ जोड़े एवं सभी डॉक्यूमेंट पर भी हस्ताक्षर जरूर करें।
- अगर आप चैकबुक, एटीएम व नेटबैंकिंग आदि की सुविधा भी चाहते हैं तो फॉर्म भरते समय इनके ऑप्शन को भी सेलेक्ट करें।
- सभी जानकारी को ठीक से भरने के बाद अपने फॉर्म को नियोजित बैंक अधिकारी को दें।
- सभी चीजों की चेक करने के बाद आपका अकाउंट ओपन हो जायेगा।
बैंक खाता खुलवाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
किसी भी बैंक में अकाउंट खुलवाले के लिए कुछ दस्तावेजों की जरूरत होती है जिनकी सूचि कुछ इस प्रकार है-
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस (कोई भी एक)
- एड्रेस प्रूफ़ – बिजली बिल, टेलीफ़ोन बिल, राशन कार्ड
- पैन कार्ड
बैंक अकाउंट को लेकर पूछे जाने वाले प्रश्न
बैंक अकाउंट खोलने के लिए हम बैंक जाने की जरूरत नहीं होती, हम घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से बैंक खाता खोल सकते हैं। घर बैठे बैंक खाता खोलने के लिए यहां देखें।
मोबाइल से बैंक का अकाउंट खोलना बहुत ही सरल है। इसके लिए आपको बैंक की वेबसाइट पर जाना होगा। वहां अप्लाई के लिंक पर क्लिक करके अपने आधार कार्ड व मोबाइल नंबर डालना होगा। सभी नियमों को पालन करने के बाद आपका अकाउंट खुल जाएगा।
बैंक अकाउंट खुलने की प्रक्रिया बैंक के ऊपर निर्धारित है। यदि आप प्राइवेट बैंक में अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो आपका अकाउंट साथ के साथ ही खुल जाएगा वहीं कुछ सरकारी बैंकों में अकाउंट खुलने में 2-3 दिन का समय लगता है।
भारत में बहुत सारे बैंक है जिनमे से कुछ बैंक अच्छे हैं जिनसे कस्टमर खुश है। भारत में मौजूदा बैंकों की सूचि-
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई)
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
बैंक ऑफ इंडिया
बैंक ऑफ महाराष्ट्र
यूको बैंक
पंजाब एंड सिंध बैंक
इंडियन ओवरसीज बैंक
मुख्यत 5 प्रकार के बैंक अकाउंट होते हैं –
चालू खाता (Current Account)
बचत खाता (Saving Account)
सावधि जमा खाता (Fixed Deposit Account)
आवर्ती जमा खाता (Recurring Deposit Account)
बुनियादी बचत खाता (No Frill Account)